spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsNDA की संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रधानमंत्री...

NDA की संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रधानमंत्री मोदी

-

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए की संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया।

एजेंसी, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए की संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस पर बहस करवाकर पछता रहा होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 5 अगस्त 2025 को NDA की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की सेना का सम्मान है और इसे देश के सामने लाना जरूरी है। पीएम ने इस मामले पर चर्चा को लेकर विपक्ष पर तंज भी कस दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करने के बाद विपक्ष खुद भी पछता रहा होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के नेता कुछ भी बोलते हैं, इसकी वजह से उन्हें अब सुप्रीम कोर्ट से भी लताड़ पड़ने लगी है. पीएम ने बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”वे कुछ भी बोलते रहते हैं, देश ने उनका बचपना देख लिया है।”

बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रस्ताव पारित

एनडीए की संसदीय दल की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. एनडीए संसदीय दल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान दिखाए गए भारतीय सेना के साहस को सलाम किया. साथ ही, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

प्रस्ताव में कहा गया, “एनडीए संसदीय दल हमारे सशस्त्र बलों के साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया. उनका साहस हमारे राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है. हम पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

तिरंगा अभियान पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने तिरंगा अभियान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों को घर-घर तिरंगा अभियान मनाने के लिए कहा. इसके साथ ही राष्ट्रीय खेल दिवस (29 August) और राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (23 august) भी अपने क्षेत्रों में जाकर मनाने के लिए सांसदों को दिए निर्देश.

इनपुट – आईएएनएस

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts