Home politics news देश में एक पार्टी का शासन स्थापित करना चाहते हैं प्रधानमंत्री और...

देश में एक पार्टी का शासन स्थापित करना चाहते हैं प्रधानमंत्री और भाजपा: खरगे

0

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद के दोनों सदनों से विपक्षी दलों के 141 सांसदों के निलंबन को लेकर आज सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी देश में एक ही दल का शासन स्थापित करना चाहते हैं।

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि वे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर गृह मंत्री से बयान चाहते थे। 6 आरोपियों पर आतंकवाद विरोधी यूएपीए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

 

 

घुसपैठियों के प्रवेश में मदद करने वाले भाजपा सांसद निर्दोष हैं और उनसे अभी तक पूछताछ नहीं की गई है। ये कैसी जांच है?

????संसदीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों को जवाबदेह क्यों नहीं बनाया गया? अब तक सिर आ जाना चाहिए था.

????जाहिर तौर पर घुसपैठिए महीनों से इसकी योजना बना रहे थे, इस बड़ी खुफिया विफलता के लिए कौन जिम्मेदार है?

????संसद की बहुस्तरीय सुरक्षा को देखते हुए, दो घुसपैठिए अपने जूते में पीले गैस कनस्तरों को छिपाकर इमारत में प्रवेश करने और लगभग भारत के लोकतंत्र के गर्भगृह तक पहुंचने में कैसे कामयाब रहे?

प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी देश में “एकल पार्टी शासन” स्थापित करना चाहती है।

वे “एक अकेला” की बात करते हैं जो लोकतंत्र को ध्वस्त करने जैसा है।

विपक्षी सांसदों को निलंबित करके उन्होंने ठीक यही किया है।

इस शर्मनाक सुरक्षा चूक के लिए उच्च पद पर बैठे लोगों को दंडित करने के बजाय, उन्होंने सांसदों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लिया है, और इस तरह जवाबदेही से बच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here