Tuesday, April 22, 2025
HomeTrendingराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि


 

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को उनके स्मारक पर आयोजित प्रार्थना सभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय मंत्री व भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू व अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर ‘सदैव अटल’ में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। इनके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी दलों से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (यूनाइटेड) नेता ललन सिंह और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) से जीतन राम मांझी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा वाजपेयी की दत्तक पुत्री के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ जिस प्रकार देश को एक नई दिशा और गति दी, उसका प्रभाव हमेशा अटल रहेगा। यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे उनका भरपूर सान्निध्य और आशीर्वाद मिला।’’

 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर आगे लिखा कि “पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments