Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपंचायत चुनाव की मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी हुई शुरू

पंचायत चुनाव की मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी हुई शुरू

  • डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार से लेकर तमाम अधिकारियों की लगाई ड्यूटी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यूपी पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण की तैयारी शुरू हो गई है। मेरठ जिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 में मतदाताओं की कुल संख्या 14 लाख से अधिक होने की संभावना है। वैसे 2021 में मतदाताओं की कुल संख्या 13 लाख 35 हजार से अधिक थी।

डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह की ओर से एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार से लेकर बीडीओ, एडीओ पंचायत की ड्यूटी लगा दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग से जारी कार्यक्रम के तहत मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर 18 जुलाई से कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी। 18 जुलाई से 13 अगस्त तक जिले के सभी 479 ग्राम पंचायतों के 2346 बूथों और 866 मतदान केन्द्रों के आधार पर वोटर लिस्ट को प्रिंट कराया जाएगा। अन्य सारी तैयारी की जाएगी। 14 अगस्त से 29 सितंबर तक घर-घर बीएलओ जाकर मतदाताओं की गणना और सत्यापन करेंगे।
डीएम की ओर से एडीएम प्रशासन, तीनों एसडीएम, तीनों तहसीलदार, 12 बीडीओ, 12 एडीओ पंचायत आदि को जिम्मेदारी दी गई है। एक मतदान केन्द्र के आधार पर बीएलओ और न्याय पंचायत स्तर पर पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी।

मेरठ में पंचायतों की यह है स्थिति

– 479 ग्राम पंचायत है जिले में
– 6373 वार्ड है ग्राम पंचायतों के
– 825 क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद हैं
– 33 जिला पंचायत के वार्ड हैं
– 866 मतदान केन्द्र हैं पंचायतों में
– 2346 बूथ हैं जिले के पंचायतों में
– 13,35,065 मतदाता थे 2021 के पंचायत चुनाव में।
– 92 पर्यवेक्षक को मिलेगी जिम्मेदारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments