- डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार से लेकर तमाम अधिकारियों की लगाई ड्यूटी।
पंचायत चुनाव की मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी हुई शुरू
डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह की ओर से एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार से लेकर बीडीओ, एडीओ पंचायत की ड्यूटी लगा दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग से जारी कार्यक्रम के तहत मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर 18 जुलाई से कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी। 18 जुलाई से 13 अगस्त तक जिले के सभी 479 ग्राम पंचायतों के 2346 बूथों और 866 मतदान केन्द्रों के आधार पर वोटर लिस्ट को प्रिंट कराया जाएगा। अन्य सारी तैयारी की जाएगी। 14 अगस्त से 29 सितंबर तक घर-घर बीएलओ जाकर मतदाताओं की गणना और सत्यापन करेंगे।
– 479 ग्राम पंचायत है जिले में
RELATED ARTICLES