spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsएनईपी और सम सेमिस्टर परीक्षा की तैयारियां पूरी

एनईपी और सम सेमिस्टर परीक्षा की तैयारियां पूरी

-

डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि एनईपी और सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होंगी। विवि की ओर से परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रवेश पत्र पांच अप्रैल से डाउनलोड हो रहे हैं। 14 जून तक चलने वाली परीक्षाओं में डेढ़ लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हैं।

विवि ने मेरठ मंडल के छह जिलों में 154 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें मेरठ जिले में 41र गाजियाबाद 20, हापुड़ 14, गौतमबुद्धनगर 15, बुलंदशहर 43 और बागपत में 21 केंद्र हैं। केंद्रों की सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। जिलों में बनाए गए केंद्रों से अन्य कॉलेजों को संबंधित किया गया है। विवि कुलसचिव सत्यप्रकाश ने बताया कि परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सभी प्राचार्य को निर्देश जारी कर दिए गए है।

शुचिता बनाए रखने के लिए परीक्षा होने के बाद परीक्षार्थियों की उपस्थित, अनुपस्थित, यूएफएम की रिपोर्ट विवि के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अनुदानित व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को पत्र भेजकर निर्देश जारी कर दिए हैं कि छात्र छात्राओं की प्रतिदिन रिपोर्ट शासन को भेजीका जाएगी। विवि के पोर्टल पर जानकारी अपलोड करनी होगी। यदि किसी परीक्षा केन्द्र के पास दैनिक रिपोर्ट पोर्टल संबंधी पासवर्ड नहीं है तो कंट्रोल रूम की मेल आईडी पर परीक्षा केंद्र का नाम व कोड मेल करके पासवर्ड ले लें। परीक्षा केंद्र पर कम से कम चार एमबीपीएस का इंटरनेट होना चाहिए। सीसीटीवी/डीवीआर का लिंक ईमेल आईडी उपलब्ध कराएं, जिससे वीडियो की कनेक्टिविटी व गुणवत्ता सही रहे। प्रत्येक

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts