Thursday, August 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerut50 हजार श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की तैयारी, फिरोजपुर महादेव मंदिर में कांवड़...

50 हजार श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की तैयारी, फिरोजपुर महादेव मंदिर में कांवड़ मेला

– 23 जुलाई को राज्यमंत्री उद्घाटन करेंगे।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बहसूमा के कस्बा रामराज के समीप स्थित फिरोजपुर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय कांवड़ मेले की तैयारियां चल रही हैं। मंदिर को सजाया जा रहा है और समिति धुलाई एवं पुताई का काम कर रही है। सुरक्षा के लिए मंदिर में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
मेले की दुकानों का आवंटन पूरा हो चुका है। मंदिर के सामने खाली जमीन में झूले लगाए गए हैं और कुछ प्रतिष्ठानों की दुकानें भी लगनी शुरू हो गई हैं। इस सावन में 50 हजार श्रद्धालुओं के जल चढ़ाने की संभावना है। कांवड़िये हरिद्वार से जल लेने जाने लगे हैं।

23 जुलाई को होने वाले मुख्य जलाभिषेक का उद्घाटन राज्य मंत्री दिनेश खटीक और एसडीएम मवाना अंकित कुमार करेंगे। मंदिर कमेटी संचालक हरजिंदर सिंह के अनुसार, मेले की अधिकतर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने दो विशेष टीमें गठित की हैं। एक टीम में सादे वस्त्रों में महिला कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगी। दूसरी टीम में उपनिरीक्षक और कॉन्स्टेबल कांवड़ियों के वेश में निगरानी करेंगे।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे असामाजिक तत्वों को देखने पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments