पटना: राजनीतिक रणनीतिकार से सियासतदां बने प्रशांत किशोर आज अपनी पॉलिटिकल पार्टी जन सुराज को लॉन्च करने जा रहे हैं। पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में प्रशांत किशोर की पार्टी की लॉन्चिंग होनेवाली है। इस दौरान वे पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि 2 अक्तूबर का दिन बिहार की राजनीति के इतिहास का बहुत बड़ा दिन होगा।
आज पार्टी के अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और पार्टी के संविधान की घोषणा भी की जाएगी। हालांकि प्रशांत किशोर पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं वे न तो इस दल के नेता होंगे और न ही नेतृत्व परिषद में शामिल होंगे। प्रशांत किशोर कई सार्वजनिक तौर पर नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता से हटाने का संकल्प ले चुके हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव तीन एस यानी शराब, सर्वे (भूमि) और स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। प्रशांत किशोर का कहना है कि ये मुद्दे मौजूदा शासन के ताबूत में अंतिम कील साबित होंगे।