Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerut79वें स्वतंत्रता दिवस पर मेरठ में धूमधाम से निकाली गई प्रभात फेरी,...

79वें स्वतंत्रता दिवस पर मेरठ में धूमधाम से निकाली गई प्रभात फेरी, भारत माता के जयकारों से गूंज उठा वातावरण

  • भारत माता के जयकारों से गूंज उठा वातावरण, सरकारी कार्यालयों पर फहराया गया तिरंगा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम गांधी आश्रम से निकाली गई प्रभात फेरी इंदिरा चौक, बुढ़ाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई।

प्रभात फेरी के दौरान जगह-जगह प्रभात फेरी का भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस दौरान प्रभारी डीएम नूपुर गोयल द्वारा शहीद स्मारक पहुंचकर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन किया। जिसके बाद ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इस दौरान उन्होंने समस्त जनपदवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि, स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदान से मिली आजादी की महत्ता को समझते हुए हमें अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते रहना चाहिए। क्योंकि इस आजादी के लिए हमारे देश के बलिदानियों ने हंसते हुए अपने प्राणों को बलिदान कर आज हमें यह दिन दिखलाया है। इसलिए हमें सदैव उनका स्मरण करते हुए हमेशा उन्हें नमन करते रहना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, नगर मजिस्ट्रेट नवीन श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि रहे।

 

 

कमिश्नरी और कलेक्ट्रेट पर हुआ ध्वजारोहण: मेरठ। 79वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव शुक्रवार को धूमधाम और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और कर्मचारियों ने देशभक्ति के संकल्प लिए। कमिश्नरी कार्यालय और कलेक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी ही और सभी ने सामुहिक रूप से राष्टगान गाया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की संप्रभुता और अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राशासनिक अधिकारियों ने आम नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और इसके लिए छोटे-छोटे कदम बड़े बदलाव ला सकते हैं।

 

 

ऊर्जा भवन में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस: मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ऊर्जा भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़े हर्ष उल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में किया गया। इस दौरान प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने ध्वजारोहण किया।
कार्यकम में रस्साकसी आदि प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार वितरण हुआ। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि हमे अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करना चाहिए। उन्होंनें सभी से स्वेदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। इस अवसर पर संजय जैन अनुशासन निदेशक वाणिज्य, एनके मिश्र निदेशक तकनीकी, स्वतंत्र तोमर निदेशक वित्त, आशु कालिया निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, सगीर अहमद मुख्य अभियन्ता एचआरए, अमित रोहिला उपमहाप्रबंधक लेखा ने विचार रखे।

कार्यक्रम के अंतर्गत रस्साकसी में मेरठ एवं हेडक्वार्टर की टीमों के बीच महिला-पुरुष वर्ग में उत्साहपूर्वक मुकाबले हुए। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अलका तोमर स्पोर्ट्स अधिकारी, कोच एवं रेफरी जतन सिंह, बिजेन्द्र सिंह, राजेश चौधरी, मांगेराम का सहयोग रहा। संचालन दिलमणि थपलियाल, आरिश अली सहायक अभियंता ने किया।

इस अवसर पर धीरेन्द्र कुमार अधिशासी अभियंता, सागर कुमार अधिशासी अभियंता, रवि यादव अधिशासी अभियंता, रजनीश कुलश्रेष्ठ अधिशासी अभियंता, आशुतोष शुक्ला अधिशासी अभियंता, प्राची सिंह सहायक अभियंता, विपिन गुप्ता लेखाधिकारी, संतोष कुमार झा लेखाकार, सुनील कुमार अवर अभियन्ता एवं बोबी राम कार्यकारी सहायक को उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

 

पुलिस लाइन में राज्य मंत्री ने किया ध्वजारोहण: मेरठ। मेरठ पुलिस लाइन में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर ऊर्जा राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी गई। बैंड की धुन के साथ राष्ट्रगान करके देश के शहीदों को याद किया गया। इस दौरान ध्वजारोहण के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित किया गया। इसके अलावा पीआरवी पर तैनात कर्मचारियों और पुलिस की सहायता करने वाले गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। जिसे पाकर पुलिसकर्मी खासे उत्साहित नजर आए।

शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरठ पुलिस लाईन में उर्जा राज्यमंत्री डा सोमेन्द्र तोमर की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान उर्जा राज्यमंत्री डा सोमेंद्र तोमर का एसएसपी डा विपिन ताडा और सीडीओ नूपुर गोयल ने बुके देकर स्वागत किया। जिसके बाद डॉ सोमेंद्र तोमर ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर देश की आन-बान-शान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के परिजनों और रिटायर्ड कैप्टन सतीश कुमार यादव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया।

इस दौरान सभी सर्किल आॅफिसर्स, आरआई, लाइन में तैनात पुलिस कर्मी, और क्यूआरटी के जवान भी मौजूद रहे। उधर, डीआइजी कलानिधी नैथानी शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया। जिसके बाद देश की आन-बान-शान तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान डीआईजी कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सभी को मिठाई देते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी। साथ ही पदक विजेता रेंज आरमोरर भूषण शरण सिंह को सम्मनित किया।

 

 

 

निजी कॉलोनियों में भी हुआ ध्वजारोहरण

शहर की निजी कॉलोनियों में आवासीय समितियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। निजी कॉलोनियों में ध्वजारोहरण के साथ ही विभिन्न देशभक्ति के कार्यक्रम हुए। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। शहर की पर्ल रेजीडेंसी, सुपरटेक, गंगा सागर, गे्रटर गंगा, श्याम रतन अपार्टमेंट, ग्लोबल सिटी, डिफेंस कॉलोनी आदि में ध्वजारोहरण किया गया। ग्लोबल सिटी में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पदम सैन मित्तल और सेवानिवृत्त शिक्षक देवदत्त पाराशर ने ध्वजारोहरण किया। इस दौरान समिति के महामंत्री राजू शर्मा, कोषाध्यक्ष एससी पाठक, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments