Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowलखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश के खिलाफ लगे पोस्टर

लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश के खिलाफ लगे पोस्टर

  • पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले कैसे करेंगे बेटियों की सुरक्षा।

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे? गौरतलब है कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी ने एक विवादित बयान दिया था, जो इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन रहा है।

 

लखनऊ में अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी सुभाष यदुवंश ने पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में ये भी लिखा है कि अखिलेश यादव पर धिक्कार है। मौलाना साजिश रशीदी ने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को लेकर विवादित बयान दिया था। दरअसल डिंपल यादव ने कुछ दिनों पहले एक मस्जिद का दौरा किया था। उनके इस दौरे के वीडियो और फोटोज भी वायरल हुए थे। इस दौरान डिंपल ने जो कपड़े पहने थे, उनके पहनावे को लेकर मौलाना साजिश रशीदी ने विवादित बात कही थी।

उन्होंने कहा था मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे। मैं किसी का नाम नहीं लेता लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहर्तमा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं। उनका सिर ढका हुआ था। दूसरी मोहर्तमा थीं डिंपल यादव। मौलाना की इस विवादित टिप्पणी पर भाजपा ने भी नाराजगी जाहिर की और सोमवार को संसद परिसर में एनडीए सांसदों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और बयान पर विरोध दर्ज कराया। सांसदों का कहना है कि अखिलेश यादव ने मौलाना की टिप्पणी पर चुप्पी क्यों साध रखी है?

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments