– पीडीए और एनडीए की गढ़ी नई परिभाषा, काली कमाई के नाम से दिखाई कोठी।
लखनऊ। सपा कार्यालय के बाहर सपा कार्यकर्ता ने एक पोस्टर के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है, जिसमें पीडीए बनाम एनडीए का नैरेटिव खड़ा कर अपनी पार्टी को विकास और मेडिकल एजुकेशन से जोड़ते हुए बीजेपी को ड्रग माफिया, बुलडोजर और काली कमाई से जोड़ा गया है। पोस्टर पर लिखा है फर्क साफ है, जिसमें सपा और बीजेपी की छवि को दो हिस्सों में बांटकर दिखाया गया है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव की तरफ से लगाए गए पोस्टर में सपा के पीडीए को पैरामेडिकल और मेडिकल डेवेलपमेंट एलाइंज लिखकर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और एंबुलेंस की तस्वीरें लगाई गई हैं। भाजपा के एनडीए को नेशनल ड्रग डिफाल्टर माफिया एलाइंज लिखा गया है, जहां बुलडोजर, लग्जरी कारें और एक कथित काली कमाई वाला बोर्ड दिखाकर सत्तारूढ़ दल पर माफिया और काले धन को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं। इसे पूर्वांचल के नेता पर व्यंग्य के रूप में दिखाया गया है।
पोस्टर में सपा को मेडिकल क्षेत्र में विकास करने वाली पार्टी के रूप में दिखाया गया है। इसमें मेदांता सहित अन्य अस्पताल की तस्वीर लगाई गई है। इसमें दिखाया गया है मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सपा ने अच्छा काम किया है, जबकि एनडीए को ड्रग माफिया और अपराध से जोड़कर दिखाया गया। कोडीन कफ सीरफ के मामले में आरोपी आलोक सिंह सिपाही के कोठी की फोटो के साथ में बुलडोजर की भी फोटो लगाई गई है। इसमें सपा प्रमुख की तरफ से पूर्वांचल के एक नेता पर किए जा रहे कटाक्ष पर ही इस पोस्टर में भी उन्हीं से जुड़ी हुई लग्जरी कार दिखाने की कोशिश हैं।

