Thursday, April 24, 2025
Homemausamमेरठ सहित वेस्ट यूपी में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

– मंगलवार को भी दिन भर सूरज और बादल खेलते रहे लुकाछुपी का खेल


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मौसम का अंदाज सोमवार से बदला-बदला रहा। कभी धूप तो कभी सूर्य देव को बादलों ने अपनी ओट में ले लिया। हवा की रफ्तार सुबह से लेकर शाम तक तेज रही। देर रात बारिश से मौसम पूरी तरह बदल गया। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मंगलवार मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।

हवा की रफ्तार सोमवार दोपहर के समय दस से 15 किमी प्रति घंटे की रही। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री व न्यूनतम 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले चौबीस घंटे में दिन के तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट और रात के तापमान में 2.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

वहीं देर रात लगभग दो बजे बंूदाबांदी शुरू हो गई, जो बाद में तेज हो गई। इस दौरान रात में कार्यालयों से निकलकर घर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि ठंड के बीच अचानक बदले मौसम ने उन्हें भीगने को मजबूर कर दिया। शहर में कई जगह पर कीचड़ के साथ ही हल्का जलभराव भी सुबह नजर आया।

सोमवार को मेरठ का एक्यूआई 177 दर्ज किया गया। जयभीमनगर 165, गंगानगर 166, पल्लवपुरम 200, दिल्ली रोड 210, बेगमपुल 220 दर्ज किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि सोमवार को हवा की रफ्तार ज्यादा रही। जिस कारण से मौसम बदला हुआ है। पहाड़ों पर भी बर्फबारी के साथ मौसम में नमी दिखी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments