Tuesday, April 22, 2025
HomeDelhi Newsदिल्ली की सीएम आतिशी की गिरफ्तारी की संभावना : केजरीवाल

दिल्ली की सीएम आतिशी की गिरफ्तारी की संभावना : केजरीवाल


एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली में महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर जनता के साथ फ्रॉड करने और गुमराह करने का आरोप लगाया है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रच रही है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी। बता दें कि दिल्ली सरकार के दो विभागों महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज अखबारों को विज्ञापन देकर कहा कि दिल्ली में एक राजनीतिक दल द्वारा किए जा रहे उस दावे में कोई सच्चाई नहीं है जिसमें महिला सम्मान योजना और संजीवन योजना का जिक्र किया गया है।

ये योजनाएं अभी तक आधिकारिक तौर पर दिल्ली में लागू नहीं की गई हैं। इसलिए अगर इससे संबंधित कोई दावा करे तो जनता उस पर भरोसा न करे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम लगातार डिजिटल फ्रॉड की बात सुनते हैं अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को डिजिटल फ्रॉड की दिशा में लेकर जा रहे हैं। दिल्ली में आप की सरकार है पर आप की सरकार जनता को चेतावनी जारी कर रही है कि 2100 रुपए की कोई योजना है ही नहीं। संजीवनी नाम की कोई योजना कैबिनेट के पास नहीं गई है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments