Friday, September 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowअखिलेश मेरी हत्या करा सकते हैं : पूजा पाल

अखिलेश मेरी हत्या करा सकते हैं : पूजा पाल

पूजा पाल ने सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के पोषित माफिया और गुंडों से उनकी जान को खतरा है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित चायल से विधायक पूजा पाल का अखिलेश यादव पर लगातार हमला जारी है। पूजा पाल ने सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के पोषित माफिया और गुंडों से उनकी जान को खतरा है।

पूजा पाल ने पूर्व विधायक अपने पति राजू पाल की हत्या के दर्द को याद करते हुए एक पत्र के माध्यम से अखिलेश यादव को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी की अपराधियों को संरक्षण देने की नीति और खुद के सपा से निष्कासन को लेकर तीखा हमला बोला।

यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पूजा ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका जताई और कहा कि जब मेरे पति की हत्या हुई उस समय राज्य में समाजवादी पार्टी की ही सरकार थी, इसलिये मुझे भय है कि समाजवादी पार्टी के पोषित माफिया गुंडे मेरी हत्या करा सकते हैं।

कौशांबी के चायल से विधायक पूजा पाल ने पत्र में लिखा कि 2005 में सपा शासनकाल में उनके पति पूर्व विधायक राजू पाल की सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दौड़ा-दौड़ाकर हत्या की गई थी।
उस समय प्रयागराज के मुख्य मार्गों पर एके-47 से घंटों फायरिंग कर आतंक फैलाया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद समाजवादी पार्टी ने उनके और उनके पति के खिलाफ माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को तीन चुनावों में प्रत्याशी बनाकर विरोध किया।

उन्होंने कहा कि जब मुझे सहारे की जरूरत थी, तब सपा ने मेरे पति के हत्यारे को मेरे खिलाफ खड़ा किया। इसके बाद भी मेरे क्षेत्र की जनता और पाल समाज ने मेरा साथ दिया और सपा के अपराधी प्रत्याशियों को हराया। पूजा ने इस समर्थन के लिए जनता और पाल समाज का आभार जताया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments