बोले हार के डर से रोज कर रहे नई घोषणाएं
एजेंसी नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये आप-दा वाले अब हर दिन एक नई घोषणा कर रहे हैं। इसका मतलब है कि उनको रोज पराजय की नई-नई खबरें मिल रही हैं। ये इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज सुबह एक नई घोषणा करनी पड़ रही है। लेकिन अब दिल्ली की जनता इनका खेल समझ गई है।
हमने दिल्ली में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए ‘आप-दा’ के लोगों से अनुरोध किया है। लेकिन वे इसे लागू नहीं करना चाहते हैं। मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि इस योजना के कई लाभ हैं। लेकिन आप-दा के लोगों ने इस योजना के कार्यान्वयन में बाधाएं पैदा की हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकतार्ओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, हमने दिल्ली में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए ‘आप-दा’ के लोगों से अनुरोध किया है। लेकिन वे इसे लागू नहीं करना चाहते हैं। मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि इस योजना के कई लाभ हैं। लेकिन आप-दा के लोगों ने इस योजना के कार्यान्वयन में बाधाएं पैदा की हैं।