मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि दो अप्रैल 2018 में दलित समाज के लोगों पर किए गए मुकदमें सरकार से वापिस कराएंगे। दलित समाज की समस्याओं को शासन में रखेंगे।
पचैंडा रोड के रिसोर्ट में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में जयंत सिंह ने कहा कि दो अप्रैल के आंदोलन के दौरान दलित समाज पर दर्ज हुए मुकदमों को मुख्यमंत्री से मिलकर वापस कराया जाएगा।
सभी विधायकों को पत्र जारी कर स्पष्ट कहा है कि वह अपनी विधायक निधि का 35 प्रतिशत दलितों में खर्च करेंगे और 16 प्रतिशत पैसा अल्पसंख्याकों पर खर्च किया जाएगा। दलितों की समस्याओं को सरकार के प्लेट फार्म पर रखा जाएगा।
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान, बिजनौर सीट से रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने विचार रखे। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, विनय मित्तल, पुरूषोत्तम मौजूद रहे।