शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की और कहा कि अब पार्टी नहीं बल्कि परिवार की तरह काम करना होगा। तभी भाजपा को हटा सकते हैं।
इस दौरान किठौर विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि पार्टियां भले अलग हो, लेकिन मकसद सभी का एक है। इसलिए सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव किसी एक के नहीं बल्कि सामूहिक प्रयासों से जीता जाता है।
पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग से चुनाव जीता जाएगा। लेकिन वह वादा करते हैं, कि जीतने के बाद सभी को पूरा सहयोग और सम्मान दिया जाएगा।
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने विश्वास जताया कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सुनीता वर्मा को अपना प्रत्याशी मानते हुए काम करेगा।