कोलकाता: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने आज बुधवार को कहा, “हमने संकल्प लिया है कि हम बंगाल में 4-5 बड़े-बड़े पावर प्लांट तैयार करेंगे… इससे रोजगार में वृद्धि होगी।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा समन पर पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, “वे सभी को नोटिस भेज रहे हैं… एक ऐसा राज आ गया है जिसे बताने में भी शर्म आती है क्योंकि अगर दुनिया के लोग इसे देखेंगे तो क्या सोचेंगे। हम देश को कभी छोटा नहीं कर सकते… इसलिए मेरा मानना है कि मौन स्वर्ण है और चांदी बोल रही है।”