पश्चिम से चली लहर सुनामी में बदल जाएगी: ब्रजेश पाठक

पश्चिम से चली लहर सुनामी में बदल जाएगी: ब्रजेश पाठक

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पहले चरण का चुनाव में वोटिंग के रुझान बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से एक बार फिर वापसी करने जा रही है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि भाजपा पहले चरण की सभी आठ सीटों को भारी अंतर से जीत रही है। आज पश्चिम से जो लहर चली है, वह मतदान के अंतिम चरण तक सुनामी में बदल जाएगी।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी गठबंधन को जनता जीरो पर आउट करने जा रही है। मोदी ही मैच फिनिशर हैं। सपा बसपा और कांग्रेस चुनाव में पूरी तरह साफ हो चुकी हैं। जनता ने जातिवाद की दीवारें तोड़कर सुरक्षा, सुशासन और विकास को मुद्दा बनाया है। समाज को जाति, मत, मजहब के नाम पर बांटने की विपक्ष की
कोशिशों को फेल करने का काम किया है।। पहले चरण के मतदान से साफ है कि जनता ने देश को कांग्रेस मुक्त और प्रदेश को सपा और बसपा से मुक्त करने के लिए ईवीएम का बटन दबाया है। 2014 और 2019 की तरह फिर से पश्चिम यूपी में कमल का फूल खिलेगा और आने वाले चरणों में भाजपा को जनसमर्थन और भी पुष्ट होता जाएगा। हम सभी 80 सीटों को जीतने में सफल रहेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के रुझान से स्पष्ट है कि हाथ और साइकिल चारों खाने चित हो चुके हैं। शुक्रवार को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि प्रथम चरण की सभी 8 सीटों पर कमल खिल चुका है। इंडी गठबंधन के झूठे प्रचार को जनता ने नकार दिया है।

उन्होंने पहले चरण के चुनाव के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर चुनाव आयोग, मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों और मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए आभार जताया। उन्होने कहा कि विपक्ष के लोग वोटों का अंकगणित जोड़ रहे हैं। लेकिन भूल गए हैं की पीएम मोदी अंकगणित से नहीं, बल्कि वोटर्स के साथ केमिस्ट्री बनाकर, उनके सुख दुख का ध्यान रखके, उनके हितों में योजनाएं बनाकर एक कनेक्ट बनाते हैं। ये बातें भ्रष्टाचार में लिप्त और परिवारवाद में मग्न लोगों की समझ में नहीं आने आएगी। जिस पगड़ी के नाम पर वो आस लगाए हुए हैं, वो हमारे अपने ही हैं। वही इस ठगबंधन को चुनाव में ठिकाने लगाएंगे। सपा की स्थिति तो दयनीय हो गई है। पहले उसने कांग्रेस से गठबंधन किया, जिसका यूपी में अब कोई वजूद नहीं है। अब उसे भ्रष्टाचार में लिप्त आम आदमी पार्टी से भी आस है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *