लखनऊ: भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उपमुख्यमंत्री बोले- “जिस-जिस राज्य में राहुल गांधी के कदम पड़े वहां कांग्रेस का अंत दिख रहा है।”
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “जिस-जिस राज्य में राहुल गांधी के कदम पड़े वहां कांग्रेस का अंत दिख रहा है… जो कांग्रेस पार्टी उत्तर को दक्षिण से, पूर्व को पश्चिम से, हिंदू को मुसलमान से, अगड़ों को पिछड़ों से लड़ाकर शासन करती रही है उसे यह मालूम होना चाहिए कि सबका साथ, सबका विकास और सबको सम्मान देते हुए देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने वाली सरकार है…”
#WATCH | Lucknow: On farmers' protest, UP Deputy CM KP Maurya says, "…Senior leaders of the union govt is in continuous talk with the farmers and hence there shouldn't have been any case for this protest… All these AAP, Congress and even the communist parties are trying to… pic.twitter.com/8NJfcLFaTl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2024