– सपा की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष ने दिए निर्देश
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जेल रोड स्थित जिला कार्यालय पर हुई। जिसमें संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही पीडीए (पिछडा, दलित और अल्पसंख्यक) पर पकड़ मजबूत करने पर चर्चा हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का निर्देश है कि लोकसभा चुनाव में जीत के लिए पिछडा वर्ग, दलित और अल्पसंख्यकों पर पकड़ मजबूत बनानी है। इसके लिए हर घर, हर गांव में जाकर कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत संपर्क करना है। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक सम्मेलन भी आयोजित करने हैं।
महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन में यूपी के भीतर अहम भूमिका में है। इसलिए कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। हर कोई आपसी मतभेद और मनभेद भुलाकर इस चुनाव में पूरे मन से सहयोग दे। क्योंकि थोड़ी भी लापरवाही और चूक पांच साल पीछे धकेल देगी। उन्होंने कहा कि हर बूथ को मजबूत करना प्राथमिकता में है।
बैठक में कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, मृदुला यादव, रविंद्र प्रेमी, हरप्रीत आहूजा और तस्सवुर आदि मौजूद रहे।