प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले

Share post:

Date:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले


नई दिल्ली: आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “इनको (विपक्ष) भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है। इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है। लेकिन इस सदन को बताना चाहता हूं कि इस देश का भी, भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है। कांग्रेस अपने घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे ज़मीन नहीं दिखाई दे रही है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। कुछ ही दिन पहले बंगलुरू में आपने मिल-जुलकर करीब 1.5-2 दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया है, उसका अंतिम संस्कार किया है। लोकतांत्रित व्यवहार की मुताबिक मुझे आप लोगों को सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी।”

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “इनको (विपक्ष) ज़िंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा। लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो ‘I’ पिरो दिए। पहला ‘I’ 26 दलों का गमन और दूसरा ‘I’ एक परिवार का गमन। खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया के भी टुकड़े किए (I.N.D.I.A में डॉट लगाकर)।”

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related