विपक्ष ‘नकारात्मक राजनीति’ कर रहा है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली, (भाषा)। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर ‘‘नकारात्मक राजनीति’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन से प्रेरित होकर पूरा देश ‘भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण-भारत छोड़ो’ का समर्थन कर रहा है।
VIDEO | "Unfortunately, a faction of the Opposition follows the old ways even today. They will neither do any work themselves nor let others do anything. The country built a modern Parliament building, but this faction opposed the new Parliament building. We redeveloped Kartavya… pic.twitter.com/lP0yO3Rv8k
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2023
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देशभर में 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष का एक वर्ग इस सिद्धांत पर काम कर रहा है कि ना तो वे काम करेंगे और ना ही किसी और को काम करने देंगे।।