राजस्थान में सियासी घमासान: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के बाद किसे सौंपे गए उनके विभाग, अब इन 2 मंत्रियों को दी जिम्मेदारी

Share post:

Date:


राजस्थान: भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जीत नहीं होने पर इस्तीफे की बात कही थी। सीएम भजनलाल शर्मा को किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब किरोड़ी मीणा की जगह उनके विभाग की जिम्मेदारी ओटाराम देवासी और केके विश्नोई को दी गई है। भजनलाल सरकार में मीणा के पास कृषि, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग था।

अब ओटाराम देवासी को ग्रामीण विकास विभाग और आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग दिया गया है। केके विश्नोई को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, जन अभियोग निराकरण विभाग, पंचायती राज विभाग दिया गया है।

 

 

 

किरोड़ी मीणा हाल ही में कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। इस पर उन्होंने कहा, ”जब मैंने इस्तीफा दे दिया तो नैतिक रूप से मैं वहां जा नहीं सकता। मुख्यमंत्री से मैं मिला था। उन्होंने आदरपूर्वक कहा था कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे। मैंने मुख्यमंत्री से कहा कि चूंकि मैं जनता के बीच घोषणा कर चुका हूं कि अगर हम यह सीट (दौसा) नहीं जीते तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने ऐसा किया।’’

 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी मीणा ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री के दौसा आने से पहले मैंने कहा था कि अगर सीट (दौसा) नहीं जीती तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा। बाद में प्रधानमंत्री ने मुझसे अलग से बात की और मुझे सात सीट की सूची दी। मैंने 11 सीट पर कड़ी मेहनत की है। अगर पार्टी सात में से एक भी सीट हारती है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और यहां पानी पिलाऊंगा।’’

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/rajasthan-agriculture-minister-kirori-lal-meena-resigns-from-the-post-of-minister/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...