मणिपुर मामले में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का बड़ा बयान, पढिए पूरी खबर
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क।
नई दिल्ली: शुक्रवार को मणिपुर मामले में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि “वे (विपक्ष) शांतिपूर्ण ढंग से चर्चा में भाग नहीं लेते और संसद में किसी भी विधेयक को पारित करने में सहयोग नहीं करते। हम उनसे रचनात्मक सुझाव लेने को तैयार हैं, लेकिन वे अचानक अविश्वास प्रस्ताव ले आये। जब भी जरूरत होगी हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और चूंकि हमारे पास संख्या है, इसलिए हमें कोई समस्या नहीं है। अगर वे चाहते हैं कि (मणिपुर के संबंध में) सच्चाई सामने आए, तो इस (संसद) से बेहतर कोई मंच नहीं है।”
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, "They (Opposition) do not take part in the discussions peacefully and do not cooperate to pass any bill in Parliament. We are ready to take constructive suggestions from them, but suddenly they brought the no-confidence… pic.twitter.com/cgjbV8OeYq
— ANI (@ANI) July 28, 2023