बागपत। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधर आज प्रत्याशी राजकुमार सांगवान के समर्थन में बागपत के दाह से रोड शो के जरिए लोगों से वोट करने की अपील की। उनके रोड शो के लिए सुबह ही कार्यकर्ता दाहा पहुंचना शुरू हो गए। जयंत चौधरी बोले कि एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ रहा है, हम पहले चरण की यूपी में सभी आठ सीटें जीतेंगे
जयंत चौधरी ने कहा कि पहले चरण में मतदान प्रतिशत कम रहा है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि पहले चरण (यूपी में) विपक्ष कहीं भी नहीं है, और अगर वे प्रभावी ढंग से प्रचार नहीं कर रहे हैं तो उन्हें वोट क्यों मिलेंगे, वे परिणाम जानते हैं और इसलिए वे सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। लोगों ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है।