Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण का मतदान जारी, जानिए शाम पांच बजे तक कहां कितनी वोटिंग

Share post:

Date:


Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है। इन सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई।

 

17:39 PM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: जानिए शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना रहा वोटिंग प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के शाम पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत 60.19 रहा जिसमें असम – 74.86, बिहार – 56.01, छत्तीसगढ़ – 66.87, दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव – 65.23, गोवा – 72.52, गुजरात – 55.22, कर्नाटक – 66.05, मध्य प्रदेश – 62.28, महाराष्ट्र – 53.40, उत्तर प्रदेश – 55.13 और पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत रहा।

 

15:42 PM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: तीन बजे तक 50.71 प्रतिश मतदान, जानिए किस राज्य में कितना पड़ा वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। दोपहर तीन बजे तक असम में 63.08, बिहार – 46.69, छत्तीसगढ़ – 58.19, दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव – 52.43, गोवा – 61.39, गुजरात – 47.03, कर्नाटक – 54.20, मध्य प्रदेश – 54.09, महाराष्ट्र – 42.63, उत्तर प्रदेश – 46.78 और पश्चिम बंगाल में 63.11 प्रतिशत तक मतदान हुआ।

 

तीसरे चरण में गोवा की 2, गुजरात की 25, छत्तीसगढ़ की 7, कर्नाटक की 14, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 4, दादर नगर हवेली और दमन दीव की सीटों पर जनता अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग मशीन के सामने है।

 

Lok Sabha Elections 2024

 

13:54 PM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: 1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

असम- 45.88%

बिहार- 36.69%

बंगाल- 49.27%

मध्यप्रदेश- 44.67%

गुजरात- 37.83%

उत्तरप्रदेश- 38.12%

कर्नाटक- 41.59%

छत्तीसगढ़- 46.14%

गोवा- 49.04%

महाराष्ट्र- 31.55%

गुजरात- 37.83%

 

11:41 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: 11 बजे तक बंगाल में सबसे ज्यादा 32.82% वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 11 बजे तक असम में 27.34 प्रतिशत, बिहार में 24.41 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 29.90 प्रतिशत, गोवा में 30.94 प्रतिशत, गुजरात में 24.35 प्रतिशत, कर्नाटक में 24.48 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 30.21 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 18.18 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 26.12 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1787727734929510421

 

11:37 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: गौतम अडानी ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है. उद्योगपति गौतम अडानी ने अहमदाबाद में लाइन में लगकर वोट डाला।

https://twitter.com/ANI/status/1787725109769224524

 

तीसरे चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर

आज का दिन कई लोकसभा सीटों के साथ ही कई राजनीतिक दिग्गजों के लिए भी खास है। तीसरे चरण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी चुनावी रण में हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से तो कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं। डिंपल यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से चुनावी रण में हैं।

इनके अलावा मध्य प्रदेश के विदिशा में शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र के बारामती से एनसीपी शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले, और गुजरात की अहमदाबाद पूर्व सीट से बीजेपी के हसमुखभाई पटेल की किस्मत का फैसला भी आज ही ईवीएम में कैद हो जाएगा।

 

कब होगी अगले चरणों की वोटिंग और कब आएंगे नतीजे?

आज तीसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद चौथे चरण के लिए वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है। 18वें लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

 

11:26 AM (IST) • 07 May 2024

Election 2024 : कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा. ऐसी रिपोर्ट हमें आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दी है. हैदराबाद में भी अच्छी स्थिति है और बेंगलुरु में भी देखा जा रहा है, फाइनल डाटा मिलेगा तब हम बता पाएंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1787720993772892667

10:44 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने वोट डाला. वोट डालने के बाद अखिलेश ने कहा, बीजेपी वाले जानबूझकर गर्मियों में वोट डलवाते हैं. जो गर्मियों में वोटिंग हो रही है, वो एक महीने पहले भी कराई जा सकती थी. अखिलेश ने कहा, ये वोट आपका जीवन बदल सकता है. सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें. यही वोट संविधान को मजबूत करेगा. जितना ज्यादा वोट डाला जाएगा, उतना ही लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ेगा. यही वोट जीवन में बदलाव लाता है. जुमला, धोखा, झूठ का नाम ही गारंटी है. न किसान की आय दोगुनी हुई, न रोजगार है, जब परीक्षा लिखता है तो उसके पेपर लीक हो गए. महंगाई चरम सीमा पर है. आम लोग महसूस करते हैं कि महंगाई है आज. महंगाई इसलिए भी है कि बीेजपी कुछ लोगों को मुनाफा पहुंचाना चाहते हैं।

 

 

10:00 AM (IST) • 07 May 2024

कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, सभी मिलकर इस बार कांग्रेस को जिताएंगे. कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है. चुनाव आयोग को वोटिंग का मतदान के दिन शाम को ही डेटा देना चाहिए. इस बार चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा है, जनता इसे लेकर ही वोट कर रही है।

09:52 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: मालदा में कांग्रेस ने टीएमसी पर लगाए आरोप

मालदा में कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पोलिंग बूथ में बूथ एजेंट को न बैठने देने का आरोप लगाया है. हालांकि, पोलिंग अफसरों का कहना है कि कांग्रेस के बूथ एजेंट आए ही नहीं. घटना मालदा के गोपालपुर की है. टीएमसी नेताओंम का दावा है कि कांग्रेस झूठे और गलत आरोप लगा रही है।

09:37 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक असम में 10.12%, बिहार में 10.03%, छत्तीसगढ़ में 13.24%, दादर और नगर हवेली में 10.13 प्रतिशत, दमन और दीव में 10.13, गोवा में 11.83%, गुजरात में 9.84%, कर्नाटक में 9.45%, एमपी में 14.07 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 6.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 11.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 14.60 प्रतिशत वोटिंग हुई।

 

09:29 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: शरद पवार- सुप्रिया सुले ने डाला वोट

बारामती से NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले और NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने मतदान किया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1787693143845949941

 

 

09:13 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने अहमदाबाद में डाला वोट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में वोट डाला. अमित शाह गांधीनगर से ही लोकसभा चुनाव मैदान में हैं।

 

 

09:28 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: बंगाल में तीसरे चरण में भी हिंसा

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं. मुर्शिदाबाद में कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष के घर पर बम से हमला हुआ है. कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप लगाया. हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार किया है. उधर, मालदा दक्षिण के इंग्लिश बाजार बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी रूपा मित्रा चौधरी और पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई है. मुर्शिदाबाद के बुढ़िया में सीपीएम एजेंट की बाइक में तोड़फोड़ की गई.

08:53 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पोरबंदर में डाला वोट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पोरबंदर से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने पोरबंदर के हनोल प्राइमरी स्कूल बूथ नंबर 12 पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने इस सीट से ललित वसोया को मैदान में उतारा है।

 

08:46 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने डाला वोट

अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे और INDIA गठबंधन के कलगे शिवाजी बंदप्पा के खिलाफ मैदान में उतारा है।

 

 

08:33 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024 : प्रियंका गांधी बोलीं- ये संविधान को बचाने का चुनाव

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, प्रिय देशवासियों, यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रचंड महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है, आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. सोच-समझ कर, अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए भारी संख्या में मतदान करें. अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें.

08:30 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024 : 8 बजे तक टीएमसी ने 81 शिकायत दर्ज कराईं

चुनाव आयोग में टीएमसी ने 8 बजे तक कुल 81 शिकायतें दर्ज कराई हैं. अकेले मालदा में 50 शिकायत दर्ज कराई गई हैं. ज्यादातर शिकायतें ईवीएम से जुड़ी हैं. कुछ शिकायतें सुरक्षाबलों द्वारा मतदाताओं को धमकाने के भी हैं।

 

08:07 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024 Live: सपा का आरोप- मैनपुरी में कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा

सपा ने मैनपुरी सीट पर चल रहे मतदान के बीच पुलिस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. सपा ने ट्वीट किया, मैनपुरी लोकसभा के करहल में बूथ संख्या 255 पर भाजपा समर्थकों द्वारा पुलिस एवं सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा, झगड़े का हो रहा प्रयास. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

 

 

08:03 AM (IST) • 07 May 2024

अजित पवार ने डाला वोट

एनसीपी नेता अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार वोट डालने पहुंचे. सुनेत्रा बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं।

 

 

07:51 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान अमित शाह भी पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद रहे। अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं।

 

 

07:26 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: एमपी BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने डाला वोट

एमपी बीजेपी अध्यक्ष और खजुराओ से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने भोपाल के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने यहां से आलोक शर्मा और कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को टिकट दिया है।

 

07:21 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: वोट डालने पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी भी वोट डालने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं.

07:03 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू

तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है.

06:59 AM (IST) • 07 May 2024

पीएम मोदी बोले- वोटिंग का रिकॉर्ड बनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी लोगों से मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा, तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.

06:52 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में अब तक 189 सीट (35%) पर मतदान हो चुका है. आज 93 सीटों पर वोटिंग होगी. बाकी चार चरणों में 260 सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चऱण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 17 करोड़ वोटर अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में 1331 उम्मीदवार मैदान में हैं.

06:47 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में 5 पूर्व सीएम भी मैदान में

1. शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- विदिशा, BJP
2. दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- राजगढ़, कांग्रेस
3. नारायण राणे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, BJP
4. बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- हावेरी, BJP
5. जगदीश शेट्टार, कर्नाटक के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- बेलगाम, BJP

06:46 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में मोदी के 10 मंत्रियों की अग्निपरीक्षा

1.अमित शाह, गृह मंत्री (गांधीनगर)
2. प्रहलाद जोशी, संसदीय कार्य मंत्री (धारवाड़)
2. नारायण राणे, MSME मंत्री (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग)
4. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री (गुना)
5. मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य मंत्री (पोरबंदर)
6. पुरुषोत्तम रुपाला, पशुपालन मंत्री (राजकोट)
7. श्रीपद नाइक, पर्यटन राज्यमंत्री (नॉर्थ गोवा)
8. एस पी सिंह बघेल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री (आगरा)
9. देवू सिंह चौहान, संचार राज्यमंत्री (खेड़ा)
10. भगवंत खूबा, रसायन-उर्वरक राज्यमंत्री (बीदर)

06:45 AM (IST) • 07 May 2024

अहमदाबाद में वोट डालेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में यानी करीब 7.30 बजे अहमदाबाद के निशान शिक्षण संस्थान, रानिप पहुंचेंगे और अपना वोट डालेंगे. वोट डालने के बाद पास में ही अपने भाई सोमाभाई के आवास जाएंगे और परिवार के लोगों से मुलाकात करेगें.

06:40 AM (IST) • 07 May 2024

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी करेंगे मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 सीटों पर मतदान होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी आज गुजरात के अहमदाबाद में मतदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अमित शाह पर बयान के बाद रालोद के सभी प्रवक्ता हटाए

पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने सभी प्रवक्ताओं...

भाजपा ने आप और केजरीवाल के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, 100 करोड़ का शराब...

दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू

एजेंसी नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले...

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...