हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे।
#WATCH मंडी, हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, "आज मैंने मंडी से नामांकन दाखिल किया है। सभी लोग बहुत उत्साहित हैं, यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मंडी की एक बेटी को यह मौका मिला। लोग बहुत उत्साहित हैं और एक… pic.twitter.com/GnUZmlxFV5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
कंगना के नामांकन के दौरान उनकी मां आशा रनौत भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा, हम जहां भी जहां रहे हैं, अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हम कंगना के लिए दुआएं मांग रहे हैं। कंगना के ऊपर ये लोग तीखी टिप्पणी कर रहे हैं, न ये कांग्रेस की नारी शक्ति को अच्छा लगेगा, न ही बीजेपी की नारी शक्ति को। सब के घर में महिलाएं-बेटियां हैं।