नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ”हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की… मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया…”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा “पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने INDIA गठबंधन की बैठक पर कहा, “मैंने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम PM उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है। दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने भी मेरी बात का समर्थन किया है।”
—
TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “…अगर राहुल जी ने वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया होता तो आपको पता नहीं चलता…”