– मेरठ में अखिलेश यादव ने तीसरी बार बदला टिकट,
– विधायक अतुल प्रधान का टिकट कटा।
शारदा रिपोर्टर।
मेरठ। लखनऊ से हेलीकॉप्टर से सिंबल लेकर जाएंगे योगेश वर्मा, हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा योगेश वर्मा को, योगेश वर्मा को बी फार्म दिया गया, पूर्व एमएलए और दलितों के बड़े नेता योगेश वर्मा की पत्नी हैं सुनीता वर्मा।
अखिलेश यादव ने अपने एमएलए अतुल प्रधान को दिया झटका, भानू प्रताप सिंह के बाद अतुल प्रधान का टिकट काटा, पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को टिकट दिया।
मेरठ लोकसभा सीट पर टिकट की महाभारत में विजेता बने योगेश वर्मा, सपा विधायक अतुल प्रधान पर भारी पड़े पूर्व एमएलए योगेश वर्मा, अतुल प्रधान ने कल किया था नामांकन, अतुल प्रधान के नामांकन के बाद भी टिकट हासिल कर योगेश वर्मा ने अपना दबदबा किया कायम, मेरठ लोकसभा चुनाव की जंग होगी अब और दिलचस्प।