असम: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बुधवार को नेता राहुल गांधी बारपेटा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी वालों को जितने केस लगाने हैं, वे लगा लें। उन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। वह केस से नहीं डरते हैं।
जितने केस लगाने है लगा दीजिए, मैं नहीं डरता : राहुल गांधी || Video News || Sharda News
बारपेटा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “पता नहीं कहां से उसके(हिमंत बिस्वा सरमा) दिमाग में आ गया कि वो राहुल गांधी को डरा सकता है। जितने केस लगाने लगा दीजिए, मैं नहीं डरता…25 केस लगाए हैं, 25 और लगा दीजिए…”