जनता की हर समस्‍या का करायेंगे निस्‍तारण: देवव्रत त्‍यागी

Share post:

Date:

– ट्रैक्‍टर पर सवार होकर देवव्रत त्‍यागी ने किया जनसंपर्क


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। योजनाओं का निर्माण आमजन के कल्‍याणार्थ हेतु किया जाता है यदि जनता को उनका लाभ ना मिले तो ऐसी योजनाओं का कोई लाभ नहीं हैं। क्षेत्र की समस्‍याओं को केवल वहीं व्‍यक्ति समझ सकता है जो धरातल पर उतरकर जनता के साथ खड़ा हो और इसी क्षेत्र का हो। उक्‍त बातें आज मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्‍याशी देवव्रत त्‍यागी ने कही।

देववृत्त त्‍यागी ने ट्रैक्‍टर पर सवार होकर गांव गांव भ्रमण करते हुए लोगों से जनसंपर्क किया, इस दौरान किसान भाइयों ने देवव्रत त्‍यागी को भरपूर सहयोग दिया और पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।

किठौर एवं दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम खानपुर, धन्‍तला, खंदावली, चंदसारा, चंदपुरा सहित अनेक ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान आज ग्रामीणों ने पूरे जोश के साथ देवव्रत त्‍यागी का फूल मालाओं से जोरदार स्‍वागत किया। श्री त्‍यागी ने कहा कि मैं आज आपके बीच आपसे आपकी समस्‍याओं को समझकर उन्‍हें त्‍वरित निस्‍तारित करने का आश्‍वासन देने आया हूं। उन्‍होंने कहा कि मैं यही आपके क्षेत्र में रहा हूं, इसी माटी में रहकर मैंने अपनी शिक्षा ग्रहण की है।

उन्‍होंने कहा कि मुझे आपकी आशाओं पर खरा उतरने के लिए आपकें सहयोग की परम आवश्‍यकता है जिससे मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूं और आप सभी की समस्‍याओं का निराकरण करते हुए आपको हर योजना से लाभान्वित करा सकूं। उन्‍होंने कहा कि मैने ठाना है कि मेरी पहुंच समाज के हर अंतिम पंक्ति में खडे़ व्‍यक्ति तक हो जिसके लिए मैं खुद गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहा हूं।

स्‍वागत के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि सांसद प्रत्‍याशी हमारे बीच आये और हमसे सीधा संवाद करके हमारी समस्‍याओं को सुन रहे है।

ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोग तो बस क्षेत्र में आकर इतिश्री कर देतें हैं लेकिन देवव्र‍त त्‍यागी ने हमें अपना समझा और हमसे हमारी सारी परेशानियों को ले लिया है। सभी ग्रामीणों ने एक स्‍वर में  देवव्रत त्‍यागी को शत प्रतिशत समर्थन देने का वादा किया।

इस दौरान विधान सभा अध्‍यक्ष राम प्रकाश गौतम, रिषी गौतम, राजपाल जाटव, आर्यदेव, रजनीश त्‍यागी, सचिन त्‍यागी आदि लोग साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...