– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराज क्षत्रियों को पढ़ाया देशभक्ति का पाठ।
अनुज मित्तल (समाचार संपादक)
मेरठ। सीएम योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर लोकसभा की सरधना विधानसभा में नाराज क्षत्रियों को न केवल उनका राज धर्म समझा गए, बल्कि देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाया। महाराणा प्रताप से लेकर पाकिस्तान तक का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बहुत कम समय में ही क्षत्रियों की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने साफ कहा कि संजीव बालियान के जीतने के बाद वह सरधना आएंगे और सब लोगों के बीच बैठकर बात करेंगे।
सरधना चौबीसी की ठाकुर बिरादरी मुजफ्फरनगर सांसद डा. संजीव बालियान से इस बार खासी नाराजगी है। यह नाराजगी सरधना के पूर्व विधायक ठा. संगीत सोम की हार के बाद बढ़ी। चर्चा है कि संगीत सोम की हार में बालियान का हाथ रहा है। इसके साथ ही संजीव बालियान को दोबारा प्रत्याशी बनाने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठाकुर बिरादरी का प्रतिनिधित्व कम करने से यह नाराजगी ज्यादा बढ़ गई।
इसी नाराजगी को दूर करने के लिए आज सरधना के गांव रार्धना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठाकुरों की नाराजगी दूर करने आए। उन्होंने मात्र 17 मिनट के संबोधन में नाराज ठाकुर समाज को समझने का किया प्रयास, भारत का इतिहास बनाने वाली धरती सरधना और मेरठ को नमन किया। पिछले 10 साल में भाजपा द्वारा किए गए कामों को गिनवाया।
खबर फटाफट 10 April 2024 News Bulletin | Video || sharda express
योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे से संबोधन की शुरूआत की और कहा कि आज कहीं सिलेंडर भी फटता है, तो पाकिस्तान सफाई देता है कि कहीं स्ट्राइक ना हो जाए। विकास इतना तेजी से हुआ है कि अब दिल्ली के लोग भी मेरठ और सरधना में रहना चाहते हैं। सरधना में बनने वाली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी कही।
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वो ही लोग परिवर्तन लाना चाह रहे हैं, जिन्होंने संजीव बालियान और संगीत सोम को जेल में डालने का काम किया था। हमें सरकार वो चाहिए जो कांवड़ यात्रा कराए, कर्फ्यू ना लगाए, महाराणा प्रताप के इतिहास का जिÞक्र कर ठाकुरों को साधने का काम किया। योगी ने कहा कि सरधना वीरों की भूमि है, कायरता का रास्ता नहीं दिखाती। जो लोग गुमराह कर रहे हैं, उनके बहकावे में न आएं।
सीएम योगी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से सीधे सरधना आया हूँ। और भी कई कार्यक्रम थे, लेकिन चौबीसी में आने का मन था।
विपक्षी दलों में बिना नाम लिए सपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि उनकी सरकार में एक ऐसा माफिया था, जब वह निकलता तो कर्फ्यू लग जाता था। मंत्री, अफसर सबकी गाड़ियों रोक दी जाती थी। लेकिन जब हमारी सरकार आयी तो उसे घसीटकर कोर्ट में खड़ा कर दिया गया और उसकी पेंट गीली हो गई। योगी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि हमें कमल चुनाव चिन्ह देखना है, विकसित भारत के लिए, विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित मेरठ, विकसित मुजफ्फरनगर के लिए। इसके लिए संजीव बालियान जितने वोट से पहले जीते थे, इस बार उससे दोगुने वोट से जीताना है। संजीव बालियान के जीतने पर मैं फिर आऊंगा मिलने और तब बैठ के आपके साथ चर्चा करूंगा।
योगी के मंच से हुआ बालियान का विरोध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने पर जब मंच पर मुजफ्फरनगर प्रत्याशी संजीव बालियान, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया समेत तमाम नेता मौजूद थे। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही ठा. संगीत सोम के समर्थन में भीड़ ने जमकर नारेबाजी।
वहीं जब संजीव बालियान बोलने के लिए आए, तो भीड़ ने जमकर हूटिंग करते हुए हाथ उठाकर उनका विरोध किया। जिसके चलते वह पांच मिनट भी नहीं बोल पाए। इसके बाद फिर से भीड़ ने ठा. संगीत सोम के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी।