हरियाणा – हरियाणा में विधानसाभा चुनाव को लेकर आज (5 अक्टूबर) एक ही चरण के 90 सीटों वोटिंग हो रही है। इस दौरान बूथ पर वोट डालने आये हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी जीत को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी 2014 से के रिजल्ट से भी 50 सीट ज्यादा लाकर बहुमत से सरकार बनायेगी।
शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की आज वोटिंग की हो रही है। सुबह 6 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गयी है। सभी मतदाताओं का पोलिंग बूथ पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच सुबह 7 बजे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जब वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि कहा, पहली बार साल 2014 का जो हमारा रिजल्ट था उससे भी बढ़-चढ़ कर सीटें आएंगी। 2014 से 50 सीटें ज्यादा आएंगी। भाजपा प्रचण्ड बहुमत से जीत रही है।
कांग्रेस के घर में निराशा है- मनोहर लाल खट्टर
इस बीच खट्टर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला- कहा, कांग्रेस के घर में निराशा है, जिससे वो झल्लाए हुए हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने नौकरियां बेचनी की बात खुले रूप से कह दी है, वो बाज नहीं आए हैं, जैसे पहले नौकरी बेचने का काम करते थे, वैसे ही इस बार भी करने की बात कर रहे हैं। उनके आने का कोई विषय नहीं है।
2014 में ये थे भाजपा के चुनावी परिणाम
2014 के चुनावों में भाजपा की 40 सीटें आयी थी। वहीं कांग्रेस सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गयी थी। आज हरियाणा में एक ही चरण की 90 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में 1031 उम्मीदवार अपना दाव आजमा रहे हैं।
जनता से वोट करने की अपील की
मनोहर लाल खट्टर ने वोटिंग को लेकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने को लेकर अपील की। उन्होंने कहा, सरकारी छुट्टी है लोगों को जल्दी से जल्दी वोट डालना चाहिए। व्यापार करने वाले लोग पहले अपना वोट डाले और उसी के बाद जाकर अपना व्यवसाय शुरू करें। साथ ही उन्होंने कहा, राज्य में वोटिंग के दौरान भाईचारा बने रहे। जैसे आज तक शांति पूर्ण चुनाव होते रहे हैं ऐसे ही आज भी शांति पूर्ण चुनाव हो।
बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनावों के नतीजे तीन दिन बाद यानि 8 अक्टूबर को घोषित किए जायेंगे। इस दिन अपनी किस्मत आजमा रहे 1031 उम्मीदवारों की हार जीत का फैंसला सामने आयेगा।