पीएम मोदी की रैली की तैयारियों में जुटी भाजपा

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को वेस्ट यूपी में पहली चुनावी रैली का आगाज सरदार सरदार पटेल विश्वविद्यालय के ग्राउंड से करेंगे। मोदी की रैली फाइनल होने पर भाजपाइयों ने रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने भाजपाइयों के साथ कृषि विवि में पहुंचकर निरीक्षण किया। भाजपाइयों ने विवि का ग्राउंड ही फाइनल किया, लेकिन अभी प्रशासन की और से हरी झंडी मिलनी बाकी है।

प्रधानमंत्री से पहले मेरठ में प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रबुद्ध सम्मेलन में शमिल होंगे। इसके बाद 30 मार्च को देश के प्रधानमंत्री की रैली मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गा्रउंड में होगी। मंगलवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, उर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता आदि ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विवि के ग्राउंड को देखा और ग्राउंड में बैठने की क्षमता और पार्किग की व्यवस्था और आने जाने की व्यवस्था को देखा। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली की तैयारी के लिए सभी जुट जाए। चुनाव का शखंनाद मेरठ से ही किया जा रहा है।

इस दौरान मंडल महामंत्री दिनेश शर्मा, लोकसभा संयोजक कमल दत्त शर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज,युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम, पूर्व एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल पार्षद विक्रांत ढाका, प्रदीप जगत सिंह, नरेश सैनी, सुंदर लोधी, गिरवर सिंह जय भटनागर, शुभम पंडित आदि लोग मौजूद रहे।

 

डीएम एसएसपी ने भी किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कृषि विवि के ग्रांउड में कराने को लेकर डीएम, एसएसपी, एडीएम, सीओ दौराला ने केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम में नए कोल्ड स्टोरेज के बाहर बने ग्राउंड को देखा कि वहां पर हेलीकाप्टर उतर जाएगा।
इसके अलावा गेस्ट हाऊउ, जगह का निरीक्षण किया। कहां कहां से ट्रेफिक आएगा और विवि में कहां पर हैलीपेड होंगे और कहां पार्किग आदि की व्यवस्था को देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...