अरुण गोविल ने जताया मोदी का आभार

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ हापुड़ संसदीय सीट पर लंबे समय से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था। रविवार को यह इंतजार खत्म हो गया। भाजपा ने अबकी बार अरुण गोविल को प्रत्याशी घोषित किया है।

अरुण गोविल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर आभार जताते हुए लिखा कि “नरेंद्र मोदी जी और चयन समिति का बहुत-बहुत हार्दिक आभार जिन्होंने मुझे मेरठ का सांसद प्रत्याशी बनाकर इतना बड़ा कार्यभार सौंपा है। मैं भारतीय जनता पार्टी के विश्वास और जनमानस की अपेक्षाओं पर पूर्णत: खरा उतरने का संपूर्ण प्रयास करूँगा…🙏🏼 जय श्री राम।”

 

Arun Govil

 

इस सीट पर लगातार तीन जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाने वाले राजेंद्र अग्रवाल की जगह अबकी बार अरुण गोविल को प्रत्याशी घोषित किया है। अरुण गोविल के नाम की घोषणा से पूर्व कई नाम मेरठ हापुड़ संसदीय सीट पर चल रहे थे। अरुण गोविल ने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर पोस्ट किया। लिखा कि नरेन्द्र मोदी और चयन समिति का बहुत हार्दिक आभार, जिन्होंने मेरठ का प्रत्याशी बनाकर इतना बड़ा कार्यभार सौंपा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ समय पहले गोविल ने एक्स पर पोस्ट किया था कि चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, उन्हें आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। वह उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ से है। पांच साल से मुंबई में हूं लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी सम्मान नहीं दिया। वहीं, मेरठ हापुड़ लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित होने पर भाजपाईयों में खुशी की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...