न्यूज डेस्क– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जोरदार हमला किया और कहा कि कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन अपने भाषण के दौरान ” अरुचिकर और अपमानजनक ” होने में खुद, पार्टी नेताओं और पार्टी को पीछे छोड दिया है।
यह रविवार को खड़गे की ओर से पीएम मोदी के लिए दिए गए भाषण के बाद आया, जहां उन्होंने कहा था कि वह तब तक जीवित रहेंगे जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सता से हटा नहीं दिए जाते, रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा इलाके में एक रैली को संबोधित करते समय उन्हें अस्वस्थ महसूस हुआ।
कांग्रेस के मन में पीएम मोदी के प्रति नफरत
एक्स पर पोस्ट करते हुए शाह ने कहा, “कल, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में बिल्कुल अरुचिकर और अपमानजनक होने में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और वह खड़गे के “दीर्घायु और स्वस्थ जीवन” के लिए प्रार्थना करते हैं ताकि वह “2047 तक विकसित भारत” का निर्माण देखने के लिए जीवित रहे। लेकिन फिर भी खड़गे पीएम के लिए इस तरह से बोलते हैं तो “यह दिखाता है कि इन काग्रेसियों में पीएम मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है कि वे लगातार उनके बारे में सोच रहे हैं
जब तक मोदी को नहीं हटायेंगे तब तक जिंदा रहूंगा
आपको बता दें कि रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा में एक सभा को संबोधित करते समय मंच पर ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। थोड़ी देर आराम करने के बाद खड़गे ने जब अपना भाषण फिर से शुरु किया और भीड़ को आश्वस्त किया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है तथा कहा कि मेरी उम्र 83 साल है, इतनी जल्दी मरने वाला नहीं जब तक मोदी को नहीं हटायेंगे तब तक जिंदा रहूंगा।
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष को भीषण गर्मी के कारण घुटन महसूस हुई। जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी। बता दें कि जैसे ही खड़गे की तबीयत बिगड़ने की खबर होेते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन कर उनका स्वास्थ का हाल जाना।