न्यूज डेस्क– कर्नाटक विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश एनआर ने शुक्रवार (27 सितंबर) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट से जुड़ी जमीन हड़पने के आरोप में कर्नाटक लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई है। यह जानकारी भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी।
मालवीय ने पोस्ट में लिखा “ट्रस्ट को कथित तौर पर कांग्रेस सरकार से मुफ्त जमीन मिली, जिससे भाई भतीजावाद और आपराधिक विश्वासघात के बारे में सवाल खड़े हो गए।”
खड़गे के सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट पर जमीन हड़पने का आरोप
अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा “भाजपा के रमेश एनआर ने खड़गे के परिवार के स्वामित्व वाले सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य के खिलाफ कर्नाटक लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई है।”
सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज
आपको बता दें कि कांग्रेस से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ शुक्रवार को लोकायुक्त ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) भूमि आवंटन घोटाले के संबंध में एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि सीएम सिद्धारमैया उनकी पत्नी और साले सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 351, 420, 340, 09 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की है।
इस्तीफे को लेकर बोले सिद्धारमैया
सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद अब उनके सीएम पद से इस्तीफे देने की अटकलें सामने आ रही हैं। हालांकि इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धारमैया ने इस्तीफे को लेकर साफ इनकार कर दिया है।
उन्होंने इस्तीफे की बात को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा “क्या प्रधानमंत्री (तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री) नरेंद्र मोदी ने गोधरा की घटना में इस्तीफा दे दिया था। क्योंकि एफआईआर हो गई थी। एचडी कुमारस्वामी जो नरेंद्र मोदी की सरकार में हैं, वे जमानत पर है, क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया है”
बता दें कि सिद्धारमैया के खिलाफ जांच कर रही कर्नाटक लोकायुक्त की मैसूर जिला पुलिस को जांच करनी होगी और तीन महीने में अदालत को रिपोर्ट सौंपनी होगी।