Monday, April 14, 2025
Homepolitics newsआतंकी तहव्वुर राणा को लेकर राजनीति तेज

आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर राजनीति तेज

– शिवसेना बोली तुरंत फांसी हो, बिहार चुनाव का इंतजार न करे


एजेंसी, मुंबई। मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की चर्चा देशभर में चल रही है। इस मामले पर राजनेता भी लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि तहव्वुर राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने ये भी दावा किया कि सरकार बिहार चुनाव के दौरान तहव्वुर राणा को फांसी देगी। वहीं, बिहार चुनाव तक तहव्वुर राणा की चर्चा होती रहेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा तहव्वुर राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन उन्हें बिहार चुनाव (इस साल के अंत में होने वाले) के दौरान फांसी दी जाएगी। संजय राउत ने आगे कहा कि तहव्वुर राणा को भारत लाने में 16 सााल लग गया। कांग्रेस शासन के दौरान उसके प्रत्यर्पण प्रक्रिया की शुरूआत हुई थी, इसलिए राणा को वापस लाने का क्रेडिट किसी को नहीं लेना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि तहव्वुर राणा भारत में प्रत्यर्पित होने वाला पहला आरोपी नहीं है। इससे पहले 1993 के सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अबू सलेम को भी भारत प्रत्यर्पित किया गया था। संजय राउत से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तहव्वुर का प्रत्यर्पण कोई कूटनीतिक सफलता नहीं है, यह बीजेपी की एक चाल है, जिससे जनता के मुद्दों को भटकाया जा सके।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments