Home Trending CAA पर गरमाई सियासत, जानिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा…

CAA पर गरमाई सियासत, जानिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा…

0

CAA पर बोले अरविंद केजरीवाल- ‘पाकिस्तान के लोगों को सरकारी पैसे पर भारत में बसाया जाएगा’


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही अब नागरिकता संशोधन कानून देशभर में लागू हो गया। लेकिन इस कानून को लागू करने को सियासत गरमाई हुई है। ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “ये CAA क्या है? केंद्र की बीजेपी सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों – बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहते हैं, तो उन्हें दी जाएगी। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा। उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे। भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन वे पाकिस्तान के बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं।”

CAA को लेकर केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा “हमारे कई लोग बेघर हैं लेकिन बीजेपी पाकिस्तान से आए लोगों को यहां बसाना चाहती है। वे हमारी रोजगार उनके बच्चों को देना चाहते हैं। वे पाकिस्तानियों को हमारे घरों में बसाना चाहते हैं। भारत सरकार का जो पैसा हमारे परिवारों और देश के विकास के लिए इस्तेमाल होना चाहिए वह पाकिस्तानियों को भारत में बसाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here