हस्तिनापुर पुलिस पर लगाया मखदूमपुर के ग्रामीण ने आरोप
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। गंगा में पिता-पुत्र की डूबने से मृत्यु मामले में पुलिस अब परिजनों के दबाव में गांव के एक व्यक्ति को इस घटना का जिम्मेदार बताते हुए हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति के भतीजे ने राज्यमंत्री पर भी आरोप लगाया है।
अरूण पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम मखदूमपुर ने बताया कि गांव के पास कांती फार्म के गौरव पुत्र हाशिम और उसके पिता हाशिम मखदूमपुर गंगा में मछली पकडते समय पानी में धार में डूब गये थे। जिन्हें गांव वालों की मदद से तलाश किया गया। इसके बाद उन दोनों का पोस्टमार्टम भी कराया गया, जिसमें पानी में डूबने के कारण मौत होना बताया गया।
इस घटना में उसके चाचा सतीश का कोई संबंध नहीं है। यह एक इत्तेफाकन दुर्घटना है। लेकिन हस्तिनापुर पुलिस राज्यमंत्री दिनेश खटीक के दबाव में कार्य कर रही है और चाचा सतीश को हिरासत में लिया है। पुलिस मंत्री के दबाव मे उसे जेल भेजना चाहती है। जिससे ग्रामवासियों मे आक्रोश है, क्योकि पुलिस फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजना चाहती है। जबकि जिस वक्त घटना हुई उस समय उसके चाचार घटना स्थल से करीब दस किमी दूर के अनुसार भी कोई अपराध होना नहीं पाया गया है तथा प्रार्थी का चाचा सतीश कथित दुर्घटना के समय करीब 10 किलोमीटर दूर अपना काम कर रहे थे।