शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी पर कार्यवाही नही करते हुए उलटा पीड़ित परिवार पर मुकदमा लिख दिया। आरोप है कि दूसरे समुदाय के आरोपियों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर घर मे घुसकर मां बेटी की पिटाई कर दी थी। तभी पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। थाना पुलिस के खिलाफ पीड़ित परिवार ने एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोपियों पर गिरफ्तारी की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, जानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती शुक्रवार को अपने परिवार वालों के साथ एसएसपी आफिस पहुची, जहां पीड़ित परिवार ने पास के ही रहने वाले युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर बताया कि आरोपियों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर उनके घर मे घुसकर मां बेटी की पिटाई कर दी थी। आरोप है कि थाना पुलिस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के दबाव में उलटा उन्ही के खिलाफ मुकदमा लिख दिया है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उन्हें जाँच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।