– दो घंटे तक पुलिस ने तलाशी ली।
वाराणसी। कोडीन कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के करीबी और राधिका इंटरप्राइजेज और राजेंद्र ड्रैग एजेंसी के मालिक प्रशांत उपाध्याय के घर वाराणसी पुलिस ने छापेमारी की। देर रत मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली स्थित प्रशांत के घर पर एसीपी क्राइम के नेतृत्व में रामनगर, आदमपुर और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की और कई अहम दस्तावेज वहां से जब्त कर अपने साथ ले गई।

वाराणसी की कोतवाली, आदमपुर और रामनगर पुलिस ने बीती रात एसीपी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोडीन कफ सिरप कांड में कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 235/2025 के अंतर्गत आरोपी प्रशांत उपाध्याय के घर पहुंची। एसीपी ने बताया – मुकदमे के संबंध में हमने प्रशांत के मकान पर छापेमारी की है और कई अहम दस्तावेज मिले हैं। जिन्हें हमने जब्त किया है। इसकी जांच की जाएगी।
छापेमारी के दौरान प्रशांत घर पर नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके से पुलिस ने कई फर्जी दस्तावेज, कोडीन कफ सिरप के रैपर, शीशियां और पेन ड्राइव और लैपटॉप को जब्त किया है। एसीपी ने बताया कि प्रशांत की दो फर्म राधिका इंटरप्राइजेज और राजेंद्र ड्रग एजेंसी का शैली ट्रेडर्स से क्या लेनदेन था और कैसे व्यापार होता था। इसकी जांच की जाएगी।
कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे में शुभम के साथ दर्ज नाम में प्रशांत का भी नाम है। प्रशांत सप्तसागर दवा मंडी में बड़े कफ सिरप व्यापारी के रूप में जाना जाता है। पुलिस को अनुमान है कि उसकी फर्म द्वारा करोड़ों के कोडीन कफ सिरप का लेनदेन किया है।


