Home न्यूज़ पुलिस ने जमीन खोदकर निकाले 1.06 करोड़ रुपये

पुलिस ने जमीन खोदकर निकाले 1.06 करोड़ रुपये

0

– लूट का हल्ला मचाने से पहले आरोपी ने खुर्जा में जमीन में गाड़ दिए थे 1.15 करोड़
– आरोपी मुंशी का मामा 7.5 लाख लेकर फरार, सोमवार को दी थी लूट की झूठी सूचना।


ग्रेटर नोएडा। लूट की झूठी सूचना देकर दादरी के खल-चोकर व्यापारी गोपाल गोयल के 1.15 करोड़ रुपये हड़पने वाले मुंशी केतन ने अपने मामा गुड्डू के साथ मिलकर साजिश रची थी। लूट का हल्ला मचाने से पहले गुुड्डू ने 1.15 करोड़ रुपये बुलंदशहर के थाना खुर्जा के गांव समैता में जमीन में गाड़ दिए, जबकि केतन यहां पुलिस को लूट की कहानी बताता रहा। पुलिस ने जमीन खोदकर 1.06 करोड़ बरामद कर लिए हैं, जबकि केतन के पास से एक लाख रुपये मिले हैं। पुलिस 7.5 लाख रुपये लेकर भागे गुड्डू को तलाश रही है। व्यापारी की शिकायत पर केतन और गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। डीसीपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।

नॉलेज पार्क स्थित डीसीपी कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता में पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने बताया कि दादरी की पुरानी अनाज मंडी में व्यापारी गोपाल गोयल की खल-चोकर की आढ़त है। उनकी यहां पर हनुमान ट्रेडिंग कंपनी नामक फर्म है। तीन दिन बैंक बंद रहने से व्यापारी पर व्यापार का नकद इकट्ठा हो गया था। सोमवार को गोपाल ने मुंशी केतन को 1.15 करोड़ रुपये बैंक में जमा करने के लिए दिए थे। इससे पहले वह छोटी-छोटी रकम केतन को भुगतान के लिए देते रहे हैं।

सोमवार को केतन के मन में लालच आ गया। उसने समैता, बुलंदशहर निवासी मामा को रुपये हड़पने की साजिश में शामिल किया। साजिश के तहत करीब एक लाख रुपये केतन ने अपने पास रखे, बाकी अन्य रुपये गुड्डू को दे दिए। गुड्डू रुपये लेकर समैता पहुंचा और गड्ढे में गाड़ दिया। इधर केतन ने होंडा चौक के पास लूट की घटना का शोर मचा दिया। पूछताछ में केतन लगातार बयान बदलता रहा। सख्ती से पूूछताछ में उसने सच्चाई बता दी। केतन की निशानदेही पर पुलिस ने गांव समैता से जमीन में दबाए गए 1.06 करोड़ रुपये बरामद कर लिए, जबकि केतन का मामा गुड्डू 7.50 लाख रुपये लेकर फरार है।

मामा गुड्डू निकला मुख्य साजिशकर्ता

कारोबारी के यहां जारचा के गांव प्यावली निवासी केतन एक वर्ष पहले ही काम पर आया था। वह 12वीं तक पढ़ा है। गुड्डू केतन से उसके काम के बारे में पूछता रहता था। जब गुड्डू को पता चला कि वह पैसे लाने ले जाने का काम भी करता है तो उसने साजिश रची। मुख्य साजिशकर्ता गुड्डू फरार है।

लूट की झूठी सूचना देकर 1.15 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। दूसरा फरार है। हड़पी गई रकम की करीब-करीब शत प्रतिशत बरामदगी की गई है– साद मियां खान, डीसीपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here