मेरठ। सरधना स्थित एक घर से पुलिस के कारतूस का जखीरा मिला है। कारतूस घर के अंदर बोरे में भरकर रखे थे। पुलिस ने आरोपित को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। कारतूस प्रतिबंधित पकड़े गए हैं। पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी पूछताछ में जुटी है और किसी बड़े खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है।
सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरधना से विकास उर्फ विक्की निवासी नवादा को गिरफ्तार किया। उसके घर से नाइन एमएम के 56 कारतूस और असलहा बरामद किए हैं। यह कारतूस पुलिस की पिस्टल और कारबाइन में प्रयोग किए जाते हैं। निजी स्तर पर नाइन एमएम के कारतूस प्रतिबंध हैं।
उसके बावजूद भी विकास के पास से नाइन एमएम के कारतूस मिलना बड़ी तस्करी की तरफ इशारा कर रहा है। माना जा रहा है कि पुलिस महकमे में सेंध लगाकर तो नाइन एमएम के कारतूस हासिल नहीं किए गए हैं? उक्त कारतूसों की तस्करी कहां की जा रही थी।
पुलिस और खुफिया विभाग सकते में है, कि कारतूस पुलिस के बेड़े से बाहर कैसे निकले हैं। इसी तस्करी में पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत की आशंका जाहिर की जा रही है। उसकी मोबाइल काल डिटेल से पुलिस को कुछ जानकारी मिली हैं। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने विकास के पकड़े जाने की पुष्टि की है।