Wednesday, August 6, 2025
HomeCRIME NEWSपुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, माल बरामद

पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, माल बरामद


दौराला। थाना पुलिस ने देर रात ग्रस्त के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को लोहे का गाटर व अन्य सम्मान बरामद हुआ। बीती देर रात पुलिस दौराला लावड़ मार्ग पर गस्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर दो बदमाशों पर पड़ गई। बदमाश गन्ने के खेत के अंदर सामान ले जाते दिखाई पड़ें। पुलिस ने उन्हें ललकारा तो वह फरार होने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने खेत की घेराबंदी कर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। चोरों के पास से पुलिस को चोरी किए गए लोहे के गाटर व अन्य सामान बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह सामान हाईवे स्थित वलीदपुर गांव के सामने एक निर्माणधीन मकान से चोरी किया। पुलिस पूछताछ में चोरों ने खुद को वलीदपुर गांव निवासी विकास व व सुमित बताया है। इंस्पेक्टर दौराला विष्णु कौशिक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments