spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsवडोदरा में हुआ पीएम का रोड शो, शामिल हुआ कर्नल सोफिया कुरैशी...

वडोदरा में हुआ पीएम का रोड शो, शामिल हुआ कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार

-

एजेंसी, वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आॅपरेशन सिंदूर के बाद दो दिनों के गुजरात दौरे पर है। सोमवार को पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे। यहां उन्होंने रोड-शो किया। इसके बाद वे सीधे दाहोद पहुंचे। जहां उन्होंने लोकोमोटिव मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट घरेलू और निर्यात के लिए 9000 एचपी के इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करेगा। इन इंजनों की मदद से भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

दाहोद में बने लोकोमोटिव इंजन 4600 टन के कारगो का वहन कर सकेंगे। पीएम मोदी ने जिस प्लांट का उद्घाटन किया है। वहां 10 साल में 1200 इंजन तैयार किए जाएंगे। इन्हें जरूरत के हिसाब से देश में यूज किया जाएगा और अन्य को निर्यात भी किया जाएगा. यहां बने लोकोमोटिव इंजन को आगामी समय में 100 प्रतिशत मेक इन इंडिया की तर्ज पर बनाया जाएगा। आज सुबह ही उन्होंने वडोदरा के रोड शो में हिस्सा लिया। गुजरात के वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में अंतरराष्ट्रीय छात्रों समेत कई लोग शामिल हुए। पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर किए गए एक पोस्ट में वडोदरा का धन्यवाद किया।

इस रोड शो के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के लोग भी मौजूद रहे। सफल आॅपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का रोड शो बहुत अच्छा लगा। हमें गर्व है कि पीएम मोदी हमसे मिले। सोफिया कुरैशी देश की बेटी हैं, उन्होंने सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया। उनकी मां हलीमा बीबी ने कहा कि पीएम मोदी जी से मिलकर मुझे खुशी हुई।

आॅपरेशन सिंदूर से महिलाएं और बहनें खुश हैं। वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शायना सुनसारा ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा। पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है। सोफिया मेरी जुड़वा बहन है। जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो इससे न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। वह अब केवल मेरी बहन नहीं बल्कि देश की बहन भी है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts