spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ की पारूल व अन्नू को पीएम करेंगे सम्मानित

मेरठ की पारूल व अन्नू को पीएम करेंगे सम्मानित

-

  • अन्नू व पारूल ने गोल्ड जीतकर किया है देश का नाम रोशन,
  • दोनों बेटियों ने विषम परिस्थितियों में खुद को किया साबित।

शारदा न्यूज, मेरठ। एशियन गेम्स में मेरठ की बेटियों ने एक ही दिन में दो गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। दौराला की रहने वाली पारूल व सरधना की रहने वाली अन्नू रानी जब चीन से मेरठ लौटी तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।

हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने दोनों बेटियों को पलकों पर बिठाया। पारूल और अन्नू मंगलवार को पीएम मोदी से मिलने दिल्ली जा रहीं है जहां पीएम उन्हें सम्मानित करेंगे।

– ग्रामीण परिवेश में रहते हुए खुद को किया साबित

इकलौता गांव की रहने वाली पारूल चौधरी शहर से करीब सत्रह किमी दूर रहती है। उनके पिता गांव में ही रहकर किसानी करते है। जबकि पारूल व उसकी बहन का बचपन से ही खेलों से लगाव रहा है। दोनों बहने रोजाना दिन में दो बार कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास करने आती थी। इस दौरान उनके कोच गौरव त्यागी ने पारूल में छिपी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें तराशना शुरू किया। पारूल रोजाना गांव से सिवाया टोल प्लाजा तक साइकिल से आती थी। इसके बाद साइकिल टोल प्लाजा पर खड़ी करके टैम्पों से बेगमपुल व यहां से पैदल स्टेडियम पहुंचती थी। यहां दो घंटे तक फील्ड पर अभ्यास करने के बाद वापस जाती थी। यह सिलसिला दिन में सुबह-शाम चलता था।

– अलसुबह जल्दी उठकर अंधेरे में किया अभ्यास

सरधना के गांव बहादुरपुर की रहने वाली अन्नू रानी का भी बचपन से खेलों की ओर रूझान रहा। लेकिन बेटी होने की वजह से गांव के लोग उन्हें खेलने से रोकते थे। कई बार गांव के प्रधान व अन्य जिम्मेदार ग्रामीणों ने अन्नू के परिवार से बेटी को खेलों से दूर रखने को कहा। मगर अन्नू के परिवार ने कभी इसकी चिंता नहीं की। अन्नू क्रिकेट की गेंद को काफी दूर तक थ्रो करती थी जिसके बाद उनके भाई ने इसे पहचाना। भाई ने अन्नू के हाथ में गन्ने को भाले की शकल देकर थमा दिया और उसे दूर फेंकने को कहा। इसी तरह अन्नू ने जेबलिन की शुरूआत की। अन्नू रोज सुबह तीन बजे उठ जाती थी और दिन निकलने से पहले तक खेत में गन्ना फेंकर जेबलिन थ्रो का अभ्यास करती थी।

– पीएम ने दोनो बेटियों को दिल्ली बुलाया

19वें एशियन गेम्स में मेरठ की बेटियों ने जो जज्बा दिखाया है उससे न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में जिले का नाम रोशन हुआ है। सबसे बड़ी उपलब्धि यह कि दोनों ने एक ही दिन एथलेटिक के अगल-अलग इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है। जिसके बाद पूरे देश में उनके नाम का डंका बज रहा है। मंगलवार को दोनों बेटियों को पीएम ने मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है। यहां एक कार्यक्रम में उन्हें पीएम सम्मानित करेंगे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts