Tuesday, July 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसूर्यघर मुफ्त योजना में हुए 27722 पंजीकरण

सूर्यघर मुफ्त योजना में हुए 27722 पंजीकरण


शारदा रिपोर्टर मेरठ। विकास अधिकारी नूपुर गोयल के कार्यालय में पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना से सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से सम्बन्धित प्रगति पर चर्चा के दौरान परियोजना प्रभारी यूपीनेडा द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना अर्न्तगत 27,722 पंजीकरण हुए हैं, जिसके सापेक्ष 1793 घरों में सोलर सिस्टम की स्थापना कराई जा चुकी है।

 

 

एल.एम.वी-01 टाइप 6,26,000 उपभोक्ताओ की सूची सभी वेण्डर्स को उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक पंजीकरण कराकर लक्ष्य पूर्ति की जा सके। तदोपरांत उपस्थित वेण्डर्स द्वारा कार्य में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया कि प्राप्त षिकायतों को एक्स-एल शीट पर उपलब्ध कराएं ताकि अपर मुख्य सचिव महोदय अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग, उत्तर प्रदेष शासन एवं विद्युत विभाग मेरठ को उपलब्ध कराई जा सके।

इस अवसर पर परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ, यूपीनेडा में इम्पैन्लड वेण्डर्स गर्वित गौतम, हरी लाठे, अभिनव रघुवंषी, अमित रघुवंषी, मनोज गुप्ता, मनोज शर्मा, अनुराग शर्मा, अंकित गुप्ता, ईष्वरराज सोल्यूषन, उदित सोलर, साइन सोलर, ग्रीन सोलर, आदि वेण्डर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments