– मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज।
बुलंदशहर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवान संजीव तोमर का गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया है। अनूपशहर निवासी संजीव तोमर के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास पर लाया गया है। उनका अंतिम संस्कार अनूपशहर के मस्तराम घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय संजीव तोमर को स्पाइनल कार्ड से संबंधित परेशानी थी। 10 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने के एक हफ्ते बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें शुरू हो गई थीं।
उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्हें 27 सितंबर को भर्ती कराया गया था। अस्पताल में वे वेंटिलेटर पर थे और उनका रक्तचाप (बीपी) लगातार कम हो रहा था। डॉक्टरों ने उन्हें बुधवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संजीव तोमर चंद्रपाल सिंह के पुत्र थे और गांव गरहरा के रहने वाले थे। उनके परिवार में बड़े भाई रमेश तोमर और छोटे भाई जतिन तोमर हैं। संजीव की शादी 2018 में हुई थी और उनके छह साल के जुड़वा बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं।
संजीव तोमर ने अगस्त 2016 में सीआरपीएफ जॉइन की थी। करीब दो साल पहले 2023 में वे एसपीजी में शामिल हुए थे। वे पीएमओ एसपीजी में द्वारका, दिल्ली में तैनात थे और प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा टीम का हिस्सा थे। अस्पताल की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज सुबह उनका शव अनूपशहर स्थित उनके आवास पर पहुंचा। उनके निधन से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।


