Wednesday, April 16, 2025
HomeTrendingमहाकुंभ संपन्न हुआ...एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ: पीएम मोदी

महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ: पीएम मोदी


PM Modi on Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो गया। इस आयोजन में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ के समापन पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर लिखा है, जिसमें उन्होंने महाकुंभ को ‘एकता का महायज्ञ’ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं में कमी को लेकर जनता से माफी भी मांगी है।

महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने लिखा ब्लॉग

PM Modi wrote a blog on the conclusion of Mahakumbh

पीएम मोदी ने लिखा “महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है।”

 

 

मोदी ने लिखा “महाकुंभ में जिस भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की है वो सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और विरासत को सुदृढ़ और समृद्ध रखने के लिए कई सदियों की एक सशक्त नींव भी रख गया है।”

उन्होंने आगे लिखा “प्रयागराज का महाकुंभ आज दुनियाभर के मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के साथ ही प्लानिंग और पॉलिसी एक्सपर्ट्स के लिए भी रिसर्च का विषय बन गया है।”

उन्होंने लिखा “आज अपनी विरासत पर गौरव करने वाला भारत अब एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। ये युग परिवर्तन की वो आहट है, जो देश का नया भविष्य लिखने जा रही है।”

 

 

मोदी ने लिखा “समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग इस महाकुंभ में एक हो गए। ये एक भारत श्रेष्ठ भारत का चिर स्मरणीय दृश्य करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व बन गया।”

पीएम मोदी ने लिखा “एकता के महाकुंभ को सफल बनाने के लिए देशवासियों के परिश्रम, उनके प्रयास, उनके संकल्प से अभीभूत मैं द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग, श्री सोमनाथ के दर्शन करने जाऊंगा। मैं श्रद्धा रूपी संकल्प पुष्प को समर्पित करते हुए हर भारतीय के लिए प्रार्थना करूंगा। मैं कामना करूंगा कि देशवासियों में एकता की ये अविरल धारा, ऐसे ही बहती रहे।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments